India

Nov 03 2023, 18:53

कंगना रनौत ने दिए पॉलिटिक्स में एंट्री के संकेत, बोलीं- भगवान श्री कृष्ण की कृपा रही तो लोकसभा चुनाव लड़ेंगीं

#kangana_ranaut_hints_to_contest_loksabha_election

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। अक्सर कंगना राजनीतिक मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखतीं हैं। ऐसे में लोग उनके सियासत में एंट्री को लेकर सवाल करते हैं। अब बॉलीवुड की क्वीन ने खुद अपने राजनीतिक सफर को लेकर बड़ा दिया है। कंगना रनौत ने मीडिया से बातचीत में लोकसभा चुनाव लड़ने का इशारा किया है।

हाल ही में कंगना की फिल्म तेजस रिलीज हुई है। हालांकि उम्मीद के मुताबिक तेजस की कमाई ने कंगना को कुछ खास खुश नहीं किया है। फिल्म की रिलीज के बाद कंगना गुजरात के प्रसिद्ध यात्राधाम द्वारका के जगत मंदिर पहुंचीं। जहां उन्होंने भगवान के दर्शन किए और द्वारकाधीश मंदिर में माथा भी टेका। कंगना रनौत ने इस दौरान मीडिया से बात की और बातों ही बातों में चुनाव लड़ने का संकेत भी दे दिया।

दरअसल, यहां पत्रकारों ने उनसे 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया। जिसका जवाब देते हुए कंगना रनौत ने कहा कि अगर भगवान श्री कृष्ण की कृपा रही तो लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उनके इस बयान के बाद ये माना जा रहा है कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वह चुनाव लड़ सकती हैं।

India

Nov 03 2023, 16:23

सांप के जहर से कैसे करते हैं नशा? जिस केस में एल्विश यादव पर दर्ज हुई एफआईआर

#what_is_snake_venome_lvish_yadav_how_addictive_is

हेरोइन, कोकीन, मॉर्फिन का नशा करने वालों के बारे में तो सभी ने सुना है। अब देश में नशा करने का एक और तरीका खोज निकाला गया है। जिसे सांप के जहर का नशा कहते हैं। ऐसा नशा करने से जुड़ा एक मामला सामने आया है। देश की राजधानी दिल्ली से नोएडा में बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक रेव पार्टी करने और उसमें सांप के जहर का नशा करने का आरोप लगा है।

बिग बॉस ओटीटी के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव पर नोएडा की रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने के आरोप लगे हैं।इस संबंध में पुलिस ने एल्विश समेत छह लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में कहा गया है कि एल्विश यादव जहरीले और जिंदा सांपों के साथ नोएडा के फार्म हाउस में वीडियो बनाते हैं और रेव पार्टी कराते हैं। कहा जा रहा है कि पार्टी में विदेशी महिलाएं भी शामिल होती हैं।और सांप के जहर को ड्रग्स की तरह लिया जाता है।

अब सवाल उठता है कि आखिर सांप के काट लेने से शरीर में फैलने वाला जहर किसी की जान ले लेता है तो इसका नशा कैसे किया जा सकता है? स्नेक बाइट के बाद शरीर में कैसा बदलाव होता है?

पिछले कुछेक सालों में ऐसी रिपोर्टें सामने आती रही हैं जिसमें कहा जा रहा है कि दिल्ली की रेव पार्टियों में सांप के जहर की मांग बढ़ती जा रही हैं। द संडे गार्डियन ने कुछ समय पहले प्रकाशित अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि दिल्ली की रेव पार्टियों में सांप के जहर से बनी गोलियां या फिर सीधे सांप से कटवा नशा करने का चलन बढ़ा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोबरा के जहर का नशा दुनिया का सबसे बड़ा नशा है। पूरी दुनिया में कोबरा के जहर से नशा करने का ट्रेंड बढ़ने लगा है। इंडिया में यह ट्रेंड जोर पकड़ने लगा है, जिसके कई उदाहरण सामने आ चुके हैं। सांपों और कोबरा की तस्करी के मामले और तस्करी करने वालों का पकड़ा जाना इसका उदाहरण है। साल 2017 में बिहार से 70 करोड़ रुपये का कोबरा का जहर मिल चुका है। कोबरा के जहर को पाउडर में बदला जाता है और फिर नशा किया जाता है।कोबरा के जहर से बने पाउडर को नशे के लिए ड्रिंक्स में मिलाया जाता है।

ऐसे मामलों से जुड़े लोगों का कहना है कि सांपों का जहर निकालने के बाद उसे अन्य तत्वों के साथ मिलाकर नशे के असर को हलक्का कर दिया है, ताकि यह जानलेवा न बन जाए। ये शराब, ड्रग्स जैसे दूसरे नशीले पदार्थों से भी ज्यादा प्रभाव डालने वाला होता है। जहर का इस्तेमाल करने वालों में तीन से चार हफ्तों तक अजीब सी खुशी, खुद को दुनिया से ऊपर समझने और अच्छी नींद आने जैसे लक्षण दिखते हैं।

चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ऐंड रीसर्च के शोधकर्ताओं ने हाल ही में स्नेक बाइट लेने वाले लोगों पर एक अध्ययन किया था। इसमें उन्होंने दो लड़कों पर नजर रखी और देखा कि स्नेक बाइट लेने वाले इन लड़कों के शरीर में इसका क्या प्रभाव होता है। खबरों की मानें तो जब कोई स्नेक बाइट का नशा करता है तो सांप के काटते ही सबसे पहले उसे एक झटका महसूस होता है। इसके बाद धीरे-धीरे सब धुंधला हो जाता है। इसका नशा करने वाले बताते हैं कि स्नेक बाइट लेने के बाद एक घंटे तक वह पूरी तरह से सुन्न रहते हैं। आपको बता दें, कई बार लोगों की इस नशे के चक्कर में मौत भी हो जाती है।

India

Nov 03 2023, 15:43

सुप्रीम कोर्ट ने निलंबन मामले में आप सांसद राघव चड्ढा को दी सलाह, कहा-आप राज्यसभा चेयरमैन से माफी मांग लीजिए

#sc_asks_aap_mp_raghav_chadha_meet_jagdeep_dhankhar_and_tender_unconditional_apology

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के निलंबन मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उनसे बिना शर्त माफी मांगने को कहा।शीर्ष अदालत ने कहा कि कथित तौर पर सदन में व्यवधान फैलाने के आरोप पर आप चेयरमैन से बिना शर्त माफी मांग लें।बता दें कि सदन में शोरशराबे के लिए चड्ढा को सभापति धनखड़ ने निलंबित कर दिया था।अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में आप सासंद को आसान रास्ता अपनाने की सलाह दी है।मामले की अगली सुनवाई 20 नवंबर को मुकर्रर की गई है।

सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि चड्ढा पहली बार के सांसद हैं और राज्यसभा के युवा सदस्य हैं। चेयरपर्सन उनकी माफी को गंभीरतापूर्वक विचार करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के इस सुझाव पर एटॉर्नी जनरल वेंकटस्वामी ने कहा कि चूंकि मामला सदन का है तो चड्ढा को माफी राज्यसभा में ही मांगनी होगी। इसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें लगता है कि इस मामले का सौहार्दपूर्वक समाधान हो जाएगा।

बता दें कि राज्यसभा से निलंबित सांसद राघव चड्ढा की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है।पिछली सुनवाई में सीजेआई ने एजी से पूछा था कि इस तरह के अनिश्चितकालीन निलंबन का असर उन लोगों पर पड़ेगा, जिनके निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व नहीं हो रहा है। विशेषाधिकार समिति के पास सदस्य को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित करने की शक्ति कहां है? क्या इससे विशेषाधिकार का उल्लंघन होता है?

अगस्त में 5 सांसदों की बिना मंजूरी के बिना उनका नाम सिलेक्ट कमिटी के लिए प्रस्तावित करने के कारण राज्यसभा चेयरमैन ने उन्हें निलंबित कर दिया था। इसके अलावा राज्यसभा ने इस मामले को संसद की विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया है, जहां अभी इसकी सुनवाई होनी है।

India

Nov 03 2023, 15:10

“हम नहीं चाहते कि सुप्रीम कोर्ट तारीख-पे-तारीख अदालत बने”, फिल्म ‘दामिनी’ के डायलॉग के जरिए वकीलों पर खूब बरसे सीजेआई

#cji_expressed_concern_over_postponement_of_hearing_of_cases

भारत के मुख्य न्यायाधीश ने बार-बार स्थगन की वजह से अदालतों की कार्यवाही प्रभावित होने को लेकर नाराजगी जाहिर की है।मुख्य न्यायधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को वकीलों से स्थगन का अनुरोध न करने की अपील की और ये तक कह दिया कि वह सुप्रीम कोर्ट को ‘तारीख-पे-तारीख’ अदालत नहीं बनने देना चाहते।सीजेआई चंद्रचूड़ ने वकीलों से कहा है कि जब तक बहुत जरूरी न हो तब तक कृपया स्थगन का अनुरोध नहीं करें।

चीफ जस्टिस ने सनी देओल की बॉलीवुड फिल्म “दामिनी” के एक मशहूर डायलॉग का जिक्र किया, जिसमें अदालतों में स्थगन के इस चलन की आलोचना की गई थी।सीजेआई ने कहा कि हम ये नहीं चाहते कि ये अदालत तारीख पे तारीख कोर्ट बनकर रह जाए। उन्होंने वकीलों से कहा है कि जब जरूरी हो तो ही सुनवाई टालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने कुछ डेटा जुटाए हैं। इनके मुताबिक अगर सिर्फ आज की बात करें तो अभी तक 178 मुकदमों की सुनवाई को टालने की मांग की गई है। जबकि इसी साल सितंबर और अक्टूबर में कुल 3688 मामलों की सुनवाई टालने की मांग की गई थी।

ने वकीलों से आगे कहा कि सितंबर में 2361 मुकदमों में आगे की तारीख मांगी गई। अगर मैं आपको बताऊं तो हर दिन औसतन 59 मामले ऐसे आ रहे हैं। एक ओर मामलों को त्वरित आधार पर सूचीबद्ध किया जाता है। दूसरी ओर, उन पर जल्द सुनवाई की मांग की जाती है, फिर उन्हें सूचीबद्ध किया जाता है और फिर उन्हें टाल दिया जाता है। मैं बार के सदस्यों से अनुरोध करता हूं कि जब तक वास्तव में आवश्यक न हो, सुनवाई टालने की मांग न करें।

प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि अब वकीलों की संस्थाओं की मदद से शीर्ष अदालत में मामला दायर होने के बाद नए मामलों को सूचीबद्ध करने में समय का अंतर काफी कम हो गया है। उन्होंने इस तथ्य पर अफसोस जताया कि पीठ के समक्ष मामले सूचीबद्ध होने के बाद वकील स्थगन का अनुरोध करते हैं और यह बाहरी दुनिया के लिए बहुत खराब संकेत देता है।

India

Nov 03 2023, 14:57

अपनी धार्मिक मान्यताओं को दूसरों पर थोपने के खिलाफ हैं जस्टिस चंद्रचूड़..! धर्मांतरण करने करने वालों के लिए 'नसीहत' है CJI का ये बयान

बीते कुछ सालों से देश में धर्मान्तरण के मामले तेजी से बढ़े हैं। अब तो हालात ये है कि, ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए बच्चों के ब्रेन वाश कर धर्मान्तरण कराया जा रहा है। इसका पूरा रैकेट ग़ाज़ियाबाद से पकड़ाया था। इस मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड शाहनवाज़ खान उर्फ़ बद्दो को गिरफ्तार किया था, जिसने ऑनलाइन गेमिंग के जरिए 400 बच्चों का ब्रेनवाश किया था। इसके अलावा, प्यार का झांसा देकर, डरा-धमकाकर या अन्य तरीकों से भी दूसरों पर अपना विश्वास थोपने की कोशिशें होती रहती हैं। दरअसल, किसी के धर्मांतरण की पूरी सोच उस विचार से पैदा होती है, जिसमे दावा किया जाता है कि, ''मेरा ही विश्वास, या मेरा ही ईश्वर सत्य है, बाकी सब का गलत।'' एक बार को व्यक्ति ये भी मान सकता है कि, केवल मेरा ही विश्वास सही है, लेकिन फिर भी उसे अपनी इस सोच को किसी दूसरे पर थोपने की आज़ादी नहीं दी जा सकती। भारत में सदियों से यह मानना रहा है कि, सभी रास्ते ईश्वर को जाते हैं, भले ही उसको मानने वालों के पंथ अलग-अलग क्यों न हो। इसलिए भारत के प्राचीन ग्रंथों में कहीं भी 'धर्मांतरण' का जिक्र नहीं मिलता। लेकिन, अब देश में इसकी घटनाएं आम होने लगी हैं, तो इसपर ध्यान देना आवश्यक हो जाता है। क्योंकि, जब आप अपना विश्वास किसी पर थोपते हैं तो टकराव पैदा होता है, हो सकता है सामने वाले की भी अपने विश्वास में उतनी ही आस्था हो, जितनी आपकी है, इसलिए हर किसी को दूसरे की आस्था का सम्मान करना चाहिए। धार्मिक स्वतंत्रता के मुद्दे पर देश के प्रमुख न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमे दूसरों पर अपना विश्वास थोपने वालों के लिए स्पष्ट संकेत है। 

सर्वोच्च न्यायालय के CJI वाई चंद्रचूड़ आध्यात्मिक और धार्मिक प्रवृति के व्यक्ति हैं। कई बार ये सवाल उठता है कि क्या देश के सर्वोच्च न्यायालय के सबसे ऊंचे पद पर आसीन न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ के काम बीच उनकी धार्मिक मान्यताएं नहीं आतीं? बतौर जज उन्हें धर्म से संबंधित कई विवादित मामलों में भी निष्पक्ष रूप से सुनवाई कर तथ्यों के आधार पर फैसला सुनाना होता है, तो क्या ऐसे मामलों में उनका धर्म उन पर हावी होता है या फिर भारत का विश्वास ? जो कहता है जहां सत्य है, वहीं धर्म है। इस तरह के कई धार्मिक मामलों में वे जज रहे भी हैं और निष्पक्ष फैसला भी सुनाया है। डीवाई चंद्रचूड़ अपनी धार्मिक आस्था और काम के बीच किस तरह संतुलन बनाते हैं?

CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने एक इंटरव्यू में इन सभी सवालों पर बात की है। जब उनसे पुछा गया कि क्या CJI चंद्रचूड़ किसी विशेष ईश्वर में आस्था रखते हैं? तो उन्होंने कहा कि, 'निःसंदेह, मेरे अपने पारिवारिक देवता हैं। मेरे पास अपना पारिवारिक पूजा कक्ष भी है, जिसमें महाराष्ट्र की विशिष्टता नज़र आती है। जब मैं प्रार्थना करता हूं, तो मुझे एक शाश्वत सर्वोच्च सत्ता की अनुभूति होती है, जो ब्रह्मांड की व्यवस्था और मानव की नियति को नियंत्रित करता है।' बता दें कि CJI चंद्रचूड़ कभी भी बिना प्रार्थना किए कभी घर से बाहर नहीं निकलते। उन्हें अपने अनुष्ठान में काफी समय भी लगता है। उनका मानना है कि ऐसा करने से उन्हें न सिर्फ आंतरिक शक्ति और शांति प्राप्त होती है, बल्कि उन्हें इसका लाभ अपने कामकाजी जीवन में भी मिलता है। उन्हें जजों और वकीलों को अदालतों की भीड़ में, तमाम तरह के तर्क और दलीलें सुनकर निष्पक्ष रहकर काम करना पड़ता है। ऐसे में CJI चंद्रचूड़ सुबह-सुबह प्रार्थना के दौरान एकांत में जो वक़्त बिताते हैं, वह उन्हें पूरे दिन शांति और ऊर्जा की अनुभूति कराता है।

CJI डीवाई चंद्रचूड़ दो टूक शब्दों में कहते हैं कि वह अपनी धार्मिक मान्यताओं को किसी दूसरे पर थोपने के पक्ष में नहीं हैं। वह कहते हैं कि, 'किन्तु मैं अपनी धार्मिक मान्यताएं किसी दूसरे पर नहीं थोपता। मेरी धार्मिक मान्यताएं मेरे लिए अत्यंत व्यक्तिगत हैं। मेरे माता-पिता ने भी अपने धार्मिक विश्वास मुझ पर नहीं थोपे, और मैं भी अपने विश्वास किसी पर नहीं थोपता।' जहां तक काम के बीच में धर्म के आने का प्रश्न है, इस पर CJI चंद्रचूड़ कहते हैं कि, “मैं संविधान और उसके मूल्यों के प्रति समर्पित होकर अपना कार्य करता हूं। जब मैं एक न्यायाधीश के तौर पर काम करता हूं, तो मैं संविधान के मूल्यों को लागू करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। मैं आध्यात्मिकता के संबंध में अपने विचार अपने आसपास और यहाँ तक कि परिवार में भी किसी पर नहीं थोपता। उदाहरण के लिए मेरी पत्नी, पहाड़ों, नदियों, पेड़ों और पक्षियों की सुंदरता यानी 'प्रकृति' में सर्वोच्च सत्ता को देखती है। वह उस तरह की इंसान हैं, तो इसमें भी क्या हर्ज है।' बता दें कि, भारत में प्रकृति को ही मातृशक्ति मानकर पूजा जाता है, इसलिए हमारे यहाँ धरती को 'धरती माता' कहकर सम्मान देने का चलन रहा है। 

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ धार्मिक के साथ-साथ बहुत आध्यात्मिक भी हैं। उन्हें आध्यात्मिकता अपने पिता से विरासत में प्राप्त हुई है। उनके पिता जस्टिस वाईवी चंद्रचूड़ को नींद न आने की समस्या थी। वह कई-कई दिनों तक सो नहीं पाते थे। ऐसे में वह ध्यान योग यानी मेडिटेशन की सहायता से ही वह शांति पाते थे। डीवाई चंद्रचूड़ तो यहां तक कहते हैं कि उनके पिता सिर्फ मेडिटेशन के कारण ही जीवित रहते थे।

India

Nov 03 2023, 14:46

'हाईकमान ने आदेश दिया तो कर्नाटक का CM बनूँगा..', कांग्रेस सुप्रीमो मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक भी 'कुर्सी' के लिए तैयार

 कर्नाटक के IT मंत्री और कांग्रेस सुप्रीमो मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने कहा है कि अगर पार्टी आलाकमान उनसे कहेगा तो वह राज्य में मुख्यमंत्री पद लेने के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री बनने को लेकर पूछे गए एक सवाल पर खड़गे ने शुक्रवार को कहा कि ''आलाकमान कहे, अगर वे मुझसे मुख्यमंत्री बनने के लिए कहेंगे तो मैं हां कहूंगा।'' 

इससे पहले सोमवार को, प्रियांक खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि "हताश भाजपा नेताओं" के एक वर्ग ने राज्य में कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से 1,000 करोड़ रुपये की मांग की होगी। खड़गे की टिप्पणी मांड्या के कांग्रेस MLA रविकुमार गनीगा के उस आरोप के बाद आई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा की एक टीम ने कांग्रेस के चार विधायकों से संपर्क किया था और उन्हें भाजपा में शामिल होने पर प्रत्येक को 50 करोड़ रुपये नकद और मंत्री पद की पेशकश की थी। इस बीच, कर्नाटक के वर्तमान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गुरुवार को कहा कि वह पूरे पांच साल तक पद संभालेंगे। 

यह स्पष्टीकरण सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक वर्ग के भीतर इस सरकार के ढाई साल के कार्यकाल के बाद नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के मद्देनजर आया है। दरअसल, कर्नाटक में कांग्रेस के चुनाव जीतने के बाद ही सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार में कुर्सी को लेकर खींचतान शुरू हो गई थी, गांधी परिवार के दखल के बाद शिवकुमार डिप्टी सीएम पद के लिए राजी हुए थे। हालाँकि, अटकलें थीं कि, ढाई साल के बाद सिद्धारमैया को हटाकर शिवकुमार को सीएम बनाया जाएगा। लेकिन, अब सिद्धारमैया ने कह दिया है कि, वे ही पूरे 5 साल कुर्सी पर रहेंगे। वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खड़गे ने भी अब सीएम बनने की इच्छा जता दी है, लेकिन उन्होंने इसके लिए पार्टी हाईकमान के आदेश का हवाला दिया है। हालाँकि, गौर करने वाली बात ये है कि, हाईकमान तो प्रियंक खड़गे के पिता ही हैं, या फिर कर्नाटक में सीएम की कुर्सी का फैसला गांधी परिवार ही करेगा, यानी अध्यक्ष पद मल्लिकार्जुन के पास होने के बावजूद हाईकमान तो राहुल और सोनिया गांधी ही हैं। 

वहीं, यह स्पष्ट करने के लिए पूछे जाने पर कि क्या वह पूरे पांच साल तक सरकार का नेतृत्व करेंगे, सिद्धारमैया ने कह दिया है कि, "पांच साल तक हमारी सरकार रहेगी...मैं मुख्यमंत्री हूं, मैं बना रहूंगा।" कांग्रेस द्वारा भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के बाद इस साल 20 मई को सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

India

Nov 03 2023, 14:43

कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले में मिला ज़ीका वायरस का पहला मरीज, पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी, राज्य भर से 100 नमूनों में से छह चिक्कबल्लापुर से

कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले में जीका वायरस के एक मामले की पुष्टि हुई है, जिससे स्वास्थ्य अधिकारियों में सतर्कता बढ़ गई है। केरल में इसके फैलने के बाद अगस्त में भेजे गए नमूनों की जांच के बाद चिक्काबल्लापुर जिले में मच्छरों में इस वायरस की पहचान की गई, जिससे कर्नाटक में इसके संभावित प्रसार के बारे में चिंताएं बढ़ गईं हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चिक्कबल्लापुर जिला स्वास्थ्य अधिकारी (DHO), एसएस महेश ने बताया है कि, "राज्य भर में एकत्र किए गए कुल 100 नमूनों में से छह चिक्कबल्लापुर से थे। जबकि उनमें से पांच का परीक्षण नकारात्मक था, एक व्यक्ति में वायरस की पुष्टि हुई है।" महेश ने कहा कि 30 गर्भवती महिलाओं और बुखार के लक्षणों वाले सात लोगों के रक्त के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं, जिनके परिणामों की प्रतीक्षा है। उन्होंने उन लोगों से आगे आने और रक्त के नमूने उपलब्ध कराने का आग्रह किया, जिन्होंने लगातार तीन दिनों तक लगातार उच्च तापमान का अनुभव किया है।

DHO ने कहा है कि जिले के उस गांव के 5 किलोमीटर के दायरे में एक सर्वेक्षण शुरू किया गया है, जहां संक्रमित एडीज मच्छर पाए गए थे। उन्होंने बताया कि, जीका के लक्षण डेंगू जैसे ही होते हैं।

India

Nov 03 2023, 14:40

‘द बर्निंग ट्रेन’ बनने से बची पुरी-जयनगर एक्सप्रेस, आग की लपटों के बीच से गुजरी, बड़ा हादसा टला

शुक्रवार की सुबह 18419 अप पुरी-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन एक बड़े रेल हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची। संयोग से बड़ा हादसा टल गया अन्यथा ट्रेन में भीषण आग लग सकती थी। उठ रही आग की लपटों के बीच ट्रेन गुजर कर थोड़ी दूर किलोमीटर संख्या 351/11 और 351/31 के बीच जाकर सुरक्षित खड़ी हो गई। भीषण आग के बीच ट्रेन के गुजरने से आसपास गांव के ग्रामीण जो हादसा के प्रत्यक्षदर्शी थे, दांतो तले अपनी उंगली दबाते रह गए।

घटनास्थल के पास एक बंदर बुरी तरह से झुलसे अवस्था में पाया गया। रेलकर्मी अनुमान के आधार से बता रहें है कि तार बंदर के संपर्क में आने से टूटा होगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने ओवर हेड तार में आग की बड़ी लपटें उठती देख जोर-जोर की आवाज लगाई। ट्रेन की गति तेज थी। परिणाम स्वरूप ड्राइवर चाहकर भी ट्रेन को घटनास्थल से पूर्व रोक नहीं पाया। गाड़ी तार को और प्रभावित करते हुए खंभे को तोड़ते हुए आगे जाकर सुरक्षित खड़ी हो गई।

सावधानी के तौर पर ओवर हेड तार से बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। इस कारण से अप ट्रेक में आवागमन सुबह 6:15 बजे से बंद है। घटना की जानकारी ट्रेन के ड्राइवर आर. बेसरा ने ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर सिमुलतला महेश कुमार को दी।

घटना की जानकारी के बाद जसीडीह से पवार बैगन की टीम 7:31 बजे सिमुलतला पहुंच कर 7:40 बजे घटनास्थल के लिए रवाना हुई। खबर लिखे जाने तक पावर बैगन की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर टूटे तार की मरम्मत में जुट गई। आवागमन प्रभावित होने से 13029 अप हावड़ा-मोकामा सिमुलतला स्टेशन में सुबह 7:31 बजे से खड़ी है। इसके पीछे 18622 अप हटिया-पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस पूर्व के स्टेशन में खड़ी है।

India

Nov 03 2023, 14:30

बदरीनाथ धाम पहुंचे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, बाबा बदरी विशाल का लिया आशीर्वाद

 महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज शुक्रवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बदरी विशाल के दर्शन कर विशेष पूजा की। वह सुबह 10 बजे बदरीनाथ धाम पहुंचे थे। इस दौरान मंदिर समिति ने उनका स्वागत किया और उन्हें प्रसाद भेंट किया। बताया जा रहा है कि इसे बाद अब वे केदारनाथ धाम भी जाएंगे।

केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर ने किए बदरी-केदार के दर्शन

केंद्रीय पंचायतीराज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल परिवार के साथ धाम पहुंचे और बदरी-केदार के दर्शन किए। उनके साथ मुंबई के सांसद मनोज कोटक भी थे। केंद्रीय मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल सुबह आठ बजे हेलिकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे। बीकेटीसी के कार्याधिकारी रमेश चंद्र तिवारी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री मोरेश्वर व सांसद मनोज ने बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

इसके बाद उन्होंने श्रद्धालुओं से बातकर यात्रा की जानकारी ली। उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ फोटो भी खिंचवाई। इसके बाद वह बदरीनाथ पहुंचे। यहां बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया। दर्शनों के बाद उन्हें भगवान का प्रसाद और अंगवस्त्र भेंट किए गए। इस दौरान धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर के अधिकारी राजेंद्र चौहान और मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ आदि मौजूद रहे।

India

Nov 03 2023, 14:27

लखनऊ में धारा 144 लागू, विधान भवन के एक किमी तक तांगा-ट्रैक्टर ट्राली पर भी पाबंदी, पुलिस कमिश्नरेट को अलर्ट रहने के दिशा-निर्देश जारी

उत्तरप्रदेश की राजधानी में धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज, छठ पूजा, गुरुनानक जयन्ती, कार्तिक पूर्णिमा और क्रिसमस पर्व के चलते धारा 144 लागू की गई है। जेसीपी उपेंद्र अग्रवाल ने धारा 144 को लेकर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट को अलर्ट रहने के दिशा-निर्देश जारी किए है। साथ ही विधान सभा की तरफ जाने वाले रास्तों पर घोड़ा गाड़ी, ट्रैक्टर-ट्राली आदि पर भी रोक रहेगी। यह आदेश आज से 31 दिसंबर 2023 तक लागू रहेगा।

पांच या पांच से अधिक लोगों के एक साथ एकत्र होने पर होगी कार्रवाई

जेसीपी उपेंद्र अग्रवाल ने कहा है कि दो नवंबर से 31 दिसंबर 2023 तक विभिन्न कार्यक्रम त्यौहार के साथ ही विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं। वहीं वर्तमान में विभिन्न पार्टी कार्यकर्ताओं / भारतीय किसान संगठनों एवं विभिन्न प्रदर्शनकारियों द्वारा धरना प्रदर्शन आदि कार्यक्रम को देखते हुए लखनऊ में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु निषेधाज्ञा अन्तर्गत धारा 144 लागू की जा रही है। इस दौरान किसी भी सार्वजनिक स्थान पर पांच या पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

विधान भवन के मार्गों पर सख्ती

धारा 144 के तहत विधान भवन की परिधि में ट्रैक्टर, ट्रैक्टर-ट्राली, घोड़ागाड़ी, बैलगाड़ी, भैंसागाड़ी, तांगागाड़ी के साथ हथियार, ज्वलनशील पदार्थ, सिलेण्डर आदि पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। इसके साथ ही उधर जाने वाले रास्ते पर किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेंगे। वहीं सरकारी दफ्तरों और विधानसभा भवन के ऊपर व आसपास एक किलोमीटर के दायरे में ड्रोन से शूटिंग करना भी पूर्णतया प्रतिबन्धित होगा। साथ ही लखनऊ में किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन निर्धारित धरना स्थल ( इकोगार्डन) छोड़कर अन्य स्थान पर बिना अनुमति करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। इस हेतु निर्धारित किया गया है।